RLD की रैली में मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

Update:2017-02-03 19:58 IST

शामली : यह मामला जनपद शामली के थानाभवन में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी)की रैली का है। जहां पर आरएलडी के प्रत्याशी जावेद राव और उसके साथियों ने मीडिया कर्मियों पर हमला किया।

मीडियाकर्मियों से नाराजगी

-आपको बता दें कि पांच दिन पहले पाकिस्तान के पक्ष में दिए गए बयान को मीडियाकर्मियों द्वारा हाईलाईट किया गया था।

-जावेद राव और उनके साथी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मामला छाएं रहने से भी नाराज थे।

-रैली के दौरान जावेद और उनके समर्थक खाली पड़ी कुर्सियों की कवरेज करने से भी झल्लाए।

-मीडिया कर्मियों का कैमरा तोड़ने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें... विवादों में घिरे RLD प्रत्याशी, पाकिस्तान का किया समर्थन, धर्म के नाम पर मांगे वोट

पुलिस बनी रही तमाशबीन

-रैली में समर्थक न आने से झल्लाए कार्यकर्ताओं ने हमला किया।

-इस दौरान आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह मंच पर मौजूद थे ।

-भारी पुलिस बल और सीओ भवन के सामने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की।

-ये सब होने के बावजूद भी पुलिस तमाशा देखती रही।​

बयानबाजी को लेकर विवादों में घिरे

-बता दें कि थानाभवन से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी जावेद राव पाकिस्तान समर्थक अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे।

-जावेद ने पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी करते हुए कहा कि हमें पाकिस्तान से हमदर्दी है।

-सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक पर रखकर उनके समर्थक खुलेआम जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगते नजर आए।

Tags:    

Similar News