लखनऊ: सूबे के सियासी समर में राजनैतिक पार्टियों की जनसभाओं का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में सियासी बिसात पर अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने भी अपनी चुनावी जनसभा की सूची जारी कर दी है।
5 से 9 फ़रवरी तक रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह, पार्टी के महासचिव जयंत चौधरी और उनकी पत्नी चारु चौधरी भी पार्टी की हवा बनाने के लिए प्रदेश भर में ताबड़तोड़ रैली करेंगे।
अजीत इन विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
-5 फ़रवरी को अजीत सिंह खतौली, मोदीनगर और बुलंदशहर की जनता से मिलेंगे
-7 फरवरी को भोपा-मीरापुर, सिवालखास, स्याना में रहेंगे अजीत सिंह
-8 फरवरी को अकोला, ज़िला- आगरा, गोवर्धन में करेंगे जनता से मुलाक़ात
-9 फ़रवरी को शामली और बड़ौत में जनसभा को करेंगे संबोधित।
जयंत चौधरी भी करेंगे एक दिन में 4-4 जनसभाएं
-5 फ़रवरी पुरकाजी, किठौर और दादरी का करेंगे दौरा
-6 फ़रवरी टूंडला खेरागढ़, खुर्जा, जेवर में करेंगे जनसभा
-7 फ़रवरी हेलीकॉप्टर से लोनी, छपरौली और बड़ौत में करेंगे दौरा
-8 फ़रवरी को पतला- मोदीनगर, गढ़, शाहाबाद, इगलास और छाता के करेंगे जनसभा
-9 फ़रवरी को चरथावल, मांट, फतेहपुर सिकरी में जनसभा और बैठक करेंगे
चारु चौधरी भी करेंगी जनसभाएं
-6 फ़रवरी को आगरा देहात, फतेहपुर सिकरी में जनसभा करेंगी चारु चौधरी
-7 फ़रवरी को मथुरा में होना है रोड शो
-8 फरवरी को बुढाना- सोरम, शामली- भभीसा, कैराना- ऊन में करेंगी जनता से मुलाक़ात
-9 फरवरी गोवर्धन, छाता। ज़िला- मथुरा में रोड शो का कार्यक्रम है।