आरके चौधरी ने किया निर्दल नामांकन, कहा- BJP के चिन्‍ह से नहीं अपनी पार्टी से लडूंगा चुनाव

Update:2017-01-25 17:28 IST

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन आरके चौधरी ने निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में मोहनलालगंज विधानसभा सीट से नामांकन किया। सुबह से ही इनके नामांकन को लेकर तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गरम था।

हालांकि दोपहर दो बजे उनके निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में नामांकन करते ही तस्‍वीर साफ हो गई। उन्‍होंने बातचीत में बताया कि वह राष्‍ट्रीय स्‍वाभिमान पार्टी से चुनाव लड़ने के मूड में हैं।

कुल 87 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

-हीरालाल वाल्मीकि नाम के एक प्रत्‍याशी ने भी बुधवार को निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया।

-इसके अलावा बख्‍शी का तालाब से 8 लोगों ने नामांकन पत्र भरे।

-इनमें लोकदल के राजबाबू सहित अन्‍य प्रत्‍या‍शी शामिल हैं।

-मलिहाबाद से लोकदल के रमेश चंद्र के अलावा अन्‍य 5 लोगों ने नामांकन पत्र लिए।

-सरोजनीनगर सीट से 16 और लखनऊ पश्चिम से 7 नामांकन पत्र निर्गत हुए।

-लखनऊ उत्‍तर से बीजेपी के नीरज बोरा सहित कुल 14 नामांकन पत्र निर्गत हुए।

-लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की अपर्णा यादव सहित कुल 11 नामांकन पत्र निर्गत हुए।

-लखनऊ पूर्व से 12, मोहनलालगंज से 5 और लखनऊ मध्‍य से बीएसपी के बृजेश पाठक सहित कुल 9 नामांकन पत्र निर्गत हुए हैं।

डीएम की सख्ती का दिखा असर, सुरक्षा व्‍यवस्‍था हुई कड़ी

-डीएम गौरी शंकर प्रियदर्शी ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया था।

-इसके बाद उन्‍होंने पुलिस फोर्स के लचर रवैए के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई थी।

-डीएम की सख्‍ती के चलते बुधवार को आई कार्ड देखकर ही कलेक्‍ट्रेट के मुख्‍य परिसर में प्रवेश दिया गया।

-इसके अलावा बाकी व्‍यक्तियों की इंट्री के लिए एडीएम प्रशासन अविनाश सिंह के निर्देश पर पीछे का गेट खोला गया था।

Similar News