विवादों में घिरे RLD प्रत्याशी, पाकिस्तान का किया समर्थन, धर्म के नाम पर मांगे वोट
राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी ने कहा कि अगर पाकिस्तान भी भारत में मिल जाय, तो हिदुस्तान में 50 करोड़ मुसलमान हो जाएंगे। जावेद राव ने कहा कि हमें पाकिस्तान बनने का नुकसान हुआ वरना मुसलमान यहां डीएम, कमिश्नर और एसपी होते।;
शामली: थानाभवन से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी जावेद राव पाकिस्तान समर्थक अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गये हैं। जावेद ने पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी करते हुए कहा कि हमें पाकिस्तान से हमदर्दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक पर रख कर उनके समर्थक खुलेआम जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगते नजर आये।
विवादित बयान
-शामली के थानाभवन विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी जावेद राव ने कहा है कि हम पाकिस्तान से हमदर्दी क्यों न रखें, जबकि, वहां हमारे परिवार के लोग रहते हैं।
-यही नहीं, उन्होंने कहा कि लाहौर में झंडा फहराने की बात करने वाले देश में 15 15 कमांडों लेकर क्यों घूमते हैं।
-राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी ने कहा कि अगर पाकिस्तान भी भारत में मिल जाय, तो हिदुस्तान में 50 करोड़ मुसलमान हो जाएंगे।
-जावेद राव ने कहा कि हमें पाकिस्तान बनने का नुकसान हुआ वरना मुसलमान यहां डीएम, कमिश्नर और एसपी होते।
-माना जा रहा है कि जावेद राव के इन बयानों से शामली के साथ साथ प्रदेश भर में होने जा रहे चुनाव पर असर पड़ सकता है।
-यही नहीं, जावेद के समर्थकों ने आचार संहिता के खिलाफ घंटों रोड जाम कर ढोल नगाड़ों के साथ प्रचार किया, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज और सुनिए विवादित बयान...