अजित सिंह बोले- प्रदेश की हर सीट पर हैं अलग समीकरण, पुलिस ने रैली स्थल से बरामद की शराब
अजित सिंह ने कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है और पश्चिम से पूर्वांचल तक हर सीट पर अलग समीकरण हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ रालोद ही किसानों के हित में काम कर सकती है।
बागपत: राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी का किसी से मुकाबला नहीं है, क्योंकि पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक प्रदेश की हर सीट पर अलग अलग समीकरण हैं। चौधरी अजित सिंह के पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उनके रैली स्थल से शराब बरामद की है। शराब जब्त करके पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
शराब बरामद
-पुलिस ने रालोद प्रत्याशी करतार भड़ाना की रैली से शराब के दर्जन भर पाउच बरामद किये हैं।
-बागपत विधानसभा के प्रत्याशी भड़ाना के समर्थन में मवी कला गांव में सभा का आयोजन था।
-रैली को रालोद मुखिया अजीत सिंह संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन उससे पहले ही वहां शराब बांटने की तैयारी थी।
-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रैक्टर में रखे शराब के पाउच बरामद कर लिये।
-शराब की जब्ती के बाद पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।
किसी से मुकाबला नहीं
-भड़ाना के समर्थन में मवी कला गांव पहुंचे चौधरी अजित सिंह ने कहा कि सिर्फ रालोद ही किसानों के हित में काम कर सकती है।
-एक सवाल के जवाब में अजित सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का किसी से मुकाबला नहीं है और पश्चिम से पूर्वांचल तक प्रदेश की हर सीट पर अलग समीकरण हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...