नेता जी बोले-वोट मांगने आता हूं तो शर्म आती है, टिकट मिले बिना शुरू कर दिए हेलिकॉप्टर से दौरे

नेताजी गांव में प्रचार के लिए उतरे और माइक संभाला, तो फिर कुछ तो बोलना ही था। नेता जी बोले- मुझे राजनीति की बात नहीं आती। झूठ बोलना भी नहीं आता। मैं जब वोट मांगने आता हूं, तो फिर शर्म आती है।

Update:2017-01-16 17:21 IST

बागपत: चुनाव में जहां मतदाताओं को लुभाने के लिए नेता बिना शर्म और झिझक के नए नए दांव-पेंच और पैंतरे आजमाता है, वहीं एक नेता को वोट मांगने में शर्म आती है। बागपत से राष्ट्रीय लोकदल के ये नेता मंच से बार-बार दोहरा रहे हैं कि जब भी वह वोट मांगने आते हैं, तो उन्हें शर्म आती है। वैसे, आरएलडी ने इनका नाम भी तय नहीं किया है, लेकिन नेता हैं कि हेलीकॉप्टर से तूफानी प्रचार में जुट गए हैं। यहां प्रथम चरण में 11 फरवरी को चुनाव होना है।

हेलिकॉप्टर से तूफानी दौरे

-रविवार को बागपत विधानसभा क्षेत्र में दोपहर के वक्त एक हेलिकॉप्टर आसमान में चक्कर लगाने के बाद रटौल गांव में उतर गया।

-हेलिकॉप्टर से खतौली के आरएलडी विधायक करतार सिंह भड़ाना उतरे।

-भड़ाना इस बार बागपत से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।

-हालांकि, वह मजबूत दावेदार हैं, लेकिन आरएलडी नेतृत्व ने अब तक इनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है।

वोट मांगने में आती है शर्म

-नेताजी गांव में प्रचार के लिए उतरे और माइक संभाला, तो फिर कुछ तो बोलना ही था।

-नेता जी बोले- मुझे राजनीति की बात नहीं आती। झूठ बोलना भी नहीं आता। मैं जब वोट मांगने आता हूं, तो फिर शर्म आती है।

-सभा के बाद जब मीडिया ने शर्म वाले बयान पर सवाल किए, तो नेताजी मिनटों में ही बयान से पलट भी गए।

-वैसे, उनकी इस जनसभा में पार्टी वालों ने भीड़ दिखाने के लिए बच्चे बैठा दिए।

-लोगों को लुभाने के लिए नेताजी ने तूफानी दौरे तो शुरू कर दिए, लेकिन ये हेलिकॉप्टर प्रचार कितना काम करेगा, यह समय ही बताएगा।

आ्रगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News