देवरिया से दिल्ली तक रोड शो करेंगे राहुल गांधी, टीम PK ने किया खाका तैयार
लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी में कांग्रेस के चुनाव अभियान को और गति देने के लिए देवरिया से नई दिल्ली तक रोड-शो करेंगे। यह रोड शो सितंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि रोड शो का खाका तैयार किया जा चुका हो गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने अगले साल यूपी के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजबब्बर और शीला दीक्षित को पहले ही रोड शो में उतार दिया है। लेकिन चुनावी रणनीति बनाने वाली टीम पीके आने वाले समय में राहुल गांधी को उतारने पर विचार कर रही है। सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर के दूसरे हफ्ते से यह रोड शो शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें ...राजबब्बर बोले- मायावती की स्थिति सबसे खराब, हमारा समझौता सीधे जनता से
सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत
-यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी दलों ने शुरू कर दी है।
-बीजेपी के अलावा सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और बसपा ने प्रदेश में पहले ही अपनी ताकत का एहसास कराना शुरू कर दिया है।
-टीम पीके की वजह से कांग्रेस की तैयारी इस बार कुछ तेज दिख रही है।
ये भी पढ़ें ...अयोध्या मामले पर फिर बोले मुलायम- देश की एकता के लिए चलवाई गोली
एक ख़त्म नहीं, दूसरे रोड शो की तैयारी पूरी
-इस समय प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर, सीएम उम्मीदवार शिला दीक्षित प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस वरिष्ठ नेता इस समय '27 साल यूपी बेहाल' नाम से रोड-शो कर रहे हैं।
-उनका रोड-शो अभी पूर्वांचल में पूरा भी नहीं हुआ है, इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो की सूचना आ गई।