तिलहर: RTI के खुलासे पर कार्रवाई की मांग, BJP प्रत्याशी पर झूठा शपथपत्र देने का आरोप

रोशन लाल ने बताया है कि उन्होंने आदर्श इंटर कालेज निगोही से आठवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की है। लेकिन आरटीआई के जवाब की बात करें तो सन 1972-73 मे आदर्श इंटर कॉलेज निगोही में रोशन लाल वर्मा का नाम 8वीं में पंजीकृत नहीं था।

Update:2017-01-30 15:49 IST

शाहजहांपुर: तिलहर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक पर आरोप है कि उन्होंने नामांकन के दौरान अपने शपथपत्र मे झूठी सूचना दी है। प्रत्याशी ने शपथपत्र में खुद को आठवीं पास बताया है, लेकिन आरटीआई मे इसका खुलासा हुआ है कि प्रत्याशी का विवरण गलत है।

अब बीजेपी की पूर्व नेत्री और तिलहर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रागिनी सिंह ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र और आरटीआई की कॉपी देकर बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने की मांग की है।

झूठा शपथपत्र

-शाहजहांपुर की तिहलर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी शपथपत्र में शिक्षा का झूठा विवरण दिया है।

-वर्तमान विधायक और बीजेपी प्रत्याशी रोशन लाल ने शपथपत्र में बताया है कि उन्होंने आदर्श इंटर कालेज निगोही से 1972-73 में आठवीं कक्षा की शिक्षा ग्रहण की है।

-लेकिन आरटीआई के जवाब में कॉलेज ने सूचना दी है कि सन 1972-73 मे आदर्श इंटर कॉलेज निगोही में रोशन लाल वर्मा का नाम 8वीं में पंजीकृत नहीं था।

-यह जानकारी निगोही निवासी राजकिशोर ने सूचना के अधिकार के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक से नवंबर 2016 के कॉलेज के पत्र के आधार पर हासिल की है।

-आरटीआई के अन्य प्रश्नों के जवाब में कहा गया है कि जब उस सन में 8वीं में रोशन लाल नाम का कोई छात्र पढ़ता ही नहीं था, तो आगे के प्रश्नों का कोई औचित्य ही नहीं है।

खून से लिखा था पत्र

-इस खुलासे के बाद बीजेपी की पूर्व नेत्री और तिहलर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रागिनी सिंह ने एसडीएम से लिखित शिकायत की है।

-रागिनी सिंह ने शपथपत्र में झूठी सूचना देने और चुनाव आयोग को गुमराह करने पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

-बता दें, कि यह वही रागिनी सिंह है जिन्होंने रोशन लाल वर्मा को बीजेपी से टिकट मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने खून से पत्र लिख कर नाराजगी जताई थी।

आगे स्लाइड्स में देखिये निर्दलीय प्रत्याशी और आरटीआई की कॉपी की फोटोज...

Tags:    

Similar News