नीला झंडा देख कर भड़के आजम, अल्पसंख्यकों से कहा- BJP को वोट दे दो, लेकिन बसपा को न दो

आजम खान ने अल्पसंख्यक मतदाताओं से कहा कि मैंने आपके लिए गालियां खायीं और आप बसपा का झंडा लगाए घूम रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मुसलमानों में ज़रा भी गैरत बची हो तो अपना वोट बसपा को न दें, भले ही भाजपा को दे दें।;

Update:2017-02-23 21:14 IST

Sharib Jafri

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुस्लिम फेस और काबीना मंत्री आज़म खां मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं के बाद अब आम मुसलमानों पर भी भड़क गये हैं। गुरुवार को फैजाबाद में मुसलमानों को खरी खोटी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो सपा को वोट नहीं दे सकते तो बीजेपी को दे दें, लेकिन बीएसपी को वोट न दें। आजम खान मुसलमानों के घरों पर बसपा का झंडा देख कर भड़क गये थे।

बीजेपी को दे दो वोट

-सपा नेता आजम खान ने अल्पसंख्यक मतदाताओं से सपा के पक्ष में वोट डालने की भावनात्मक अपील की।

-आजम खान ने अल्पसंख्यक मतदाताओं से कहा कि मैंने आपके लिए गालियां खायीं और आप बसपा का झंडा लगाए घूम रहे हैं।

-उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मुसलमानों में ज़रा भी गैरत बची हो तो अपना वोट बसपा को न दें, भले ही बीजेपी को दे दें।

-आजम खान का पारा उसी समय चढ़ गया जब फैजाबाद कालेज में हेलीकाप्टर उतरते ही उन्होंने अल्पसंख्यकों के घरों पर बसपा का झंडा लहराता देखा।

-माइक पर आते ही सपा नेता ने बसपा के झंडों को लेकर नाराजगी जाहिर की और वापस जाने लगे।

-सपा प्रत्याशी पवन पांडे के मनाने पर वह किसी तरह वापस आये तो उन्होंने अपनी नाराजगी का जम कर इज़हार किया।

पैरों पर कुल्हाड़ी

-आजम खान ने कहा कि अगर हम अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारेंगे तो नतीजे अच्छे नही होंगे।

-उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप ज्यादा खोने जा रहे हैं।

-आजम खान ने कहा कि आज मुझे शर्म आ रही है, लेकिन याद रखो एक बार मौक़ा खो दिया तो दुबारा नहीं मिलेगा।

-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ने कहा कि बसपा को वोट देना ऐसा ही है जैसे चांदी का वरक लगा कर गंदगी खाना।

-उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट दोगे तो हो सकता है वो तुम्हारे लिए कुछ अच्छा करे।

-सपा नेता ने कहा कि एक मस्जिद दी है दो चार और दे दो। समझौता करना है तो सीधे करो कान को घुमा कर क्यूं पकड़ रहे हो।

आजम ने कहा गैरत नहीं रही

-बसपा के झंडे देख कर आगबबूला आजम खान ने कहा कि किस मुंह से बसपा की हिमायत करोगे, क्या गैरत और खुद्दारी नही रह गयी।

-गुस्साये आजम खान ने कहा कि बाबरी मस्जिद मूवमेंट में हमने यह तक सुना कि जो आजम का सिर लाएगा, वो रामभक्त कहलाएगा, लेकिन हमने आपकी नकसीर तक नहीं फूटने दी। अब आप हमें जलील करके इसका सिला दे रहे हैं।

-आजम खान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पवन पांडेय के समर्थन में जनसभा संबोधित करने पहुचे थे।

Tags:    

Similar News