भाजपा और बसपा पर बरसे आजम, दोनों दलों को बताया दलित विरोधी

सपा नेता ने कहा कि एक बार आरक्षण खत्म करने की बात कह कर बीजेपी बिहार से खत्म हो गई, इस बार उसका नामोनिशान मिट जाएगा। बीएसपी प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें दलितों की नहीं अपने गहनों की चिंता है।

Update: 2017-02-03 05:33 GMT

रामपुर: प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खाम ने बीजेपी और बीएसपी पर हमला बोला है। आजम ने पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि वह अपने नेताओं पर लगाम लगाएं, जो उन्हें जेल में डालने की धमकी देते हैं। आजम ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को भी दरकिनार करते हुए कहा कि एक बार इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल में डाला था, उसके बाद कांग्रेस का नामो निशान मिट गया था।

भाजपा-बसपा पर हमला

-एक जनसभा में आजम खान ने कहा कि बीजेपी के लोग मुसलमानों के वोट तक का अधिकार छीनना चाहते हैं।

-सप नेता ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि जब वह पीएम नहीं थे तब भी उन्हें हमारी भैंसों के बारे में जानकारी थी।

-उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी दलितों का भी पुश्तैनी रोजगार छीनने के लिए उन पर अत्याचार करती है।

-आजम ने आरक्षण की चर्चा करते हुए बीजेपी और आरएसएस को इसे खत्म करने की चुनौती दी।

-सपा नेता ने कहा कि एक बार आरक्षण खत्म करने की बात कह कर बीजेपी बिहार से खत्म हो गई, इस बार उसका नामोनिशान मिट जाएगा।

-सपा नेता ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा और कहा कि दलितों के नाम पर राजनीति करती हैं लेकिन उन्हें दलितों की चिंता नहीं है।

-आजम खान ने कहा कि मायावती को दलितों की खुशहाली नहीं सिर्फ अपने लिये करोड़ों के गहने चाहिये।

Tags:    

Similar News