BJP में जाने से ओम प्रकाश सिंह का इनकार, कहा-अखिलेश के नेतृत्व में बनाएंगे सरकार

ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि कुछ मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलायी जा रही है कि मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं। सपा विधायक ने इसे सरासर अफवाह बताते हुए कहा कि इन अफवाहों को पूरे विश्वास के साथ खारिज कर दीजिए।

Update: 2017-01-16 07:54 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक ओम प्रकाश सिंह ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम ऊपर वाले से प्रार्थना और उम्मीद करते हैं कि सब जल्द ठीक हो जाएगा। सपा विधायक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद से प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2017 मे पुनः एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

अटकलों को बताया अफवाह

-ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि कुछ मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलायी जा रही है कि मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं।

-सपा विधायक ने इसे सरासर अफवाह बताते हुए कहा कि इन अफवाहों को पूरे विश्वास के साथ खारिज कर दीजिए।

-ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पार्टी वह लोग बदलते हैं जो राजनीति को अपना पेशा समझते हैं।

-हमारे लिए राजनीति एक सेवा भाव है जो हमने कभी लाभ या हानि के इरादे से नहीं की।

मुलायम सिंह यादव में आस्था बरकरार

-ओम प्रकाश सिंह ने कहा है कि सपा केवल एक पार्टी नहीं बल्कि एक विचाराधारा है।

-उन्होंने कहा कि अपने राजनैतिक गुरु स्व.चन्द्रशेखर के बाद मेरी जो आस्था मुलायम सिंह यादव मे थी, वह आज भी बरकरार है और मरते दम तक रहेगी।

-पिछले 25-30 सालों से उनके साथ हर सुख दुःख में शामिल था और मरते दम तक रहूंगा।

-सपा विधायक ने कहा कि पिछले 5 साल में अखिलेश यादव के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए हैं वो ऐतिहासिक है, और हम फिर सरकार बनाएंगे।

Tags:    

Similar News