सपा ने उत्तराखंड की 26 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Update:2017-01-15 18:04 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तराखंड की 26 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हालांकि अभी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर अखिलेश और मुलायम गुट में संशय बना हुआ है। बीते दिनों दोनों ही गुटों की तरफ से सिंबल पर दावा किया गया है।

हरिद्वार की इन सीटों पर घोषित किए गए हैं प्रत्याशी:

भगवानपुर (सु0) प्रेमवती देवी

झवरेड़ा (सु0) बिमला रानी

ज्वालापुर (सु0) कविता रानी

हरिद्वारा ग्रामीण मुस्तफा

लक्सर नरेन्द्र गूजर

मंगलौर कुंवर दुर्गेश प्रताप सिंह

रूड़की शेख अहमद जमा

कलियर मोहम्मद इरफार

आगे की स्लाइड में पढ़ें नैनीताल से कौन-कौन हैं सपा उम्मीदवार ...

नैनीताल जिले की इन सीटों पर उम्मीदवार

हल्द्वानी शोएब अहमद

रामनगर फारूख खॉ

ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी

सितारगंज योगेन्द्र यादव

किच्छा संजय सिंह

नानकमता अनसूइया राणा

बाजपुर (सु0) मनीषा

आगे की स्लाइड में पढ़ें चमोली -अल्मोड़ा से किन्हें बनाया प्रत्याशी ...

चमोली में इन्हें बनाया प्रत्याशी

बद्रीनाथ से गोपाल रावत

थराली (सु0) सीट से बीएल टमटा

अल्मोड़ा

द्वाराहाट से बलराम कोहली

अल्मोड़ा से जसवन्त सिंह अधिकारी

जागेश्वर से रमेश सनवाल

बागेश्वर

बागेश्वर से हरिराम शास्त्री

Tags:    

Similar News