राकेश वर्मा ने कैसरगंज से चुनाव लड़ने से किया इनकार, कहा- रामनगर से ही चाहिए टिकट
बाराबंकी: समाजवादी पार्टी की लिस्ट आते ही विरोध के स्वर भी मुखर होना शुरू हो गए हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र राकेश वर्मा ने विरोध की शुरुआत की है। समाजवादी पार्टी की लिस्ट में राकेश को बहराइच जनपद की कैसरगंज विधानसभा से टिकट दिया है, जबकि राकेश ने अपनी तैयारी रामनगर से होने की बात कह कर कैसरगंज से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। बता दें कि बाराबंकी में फेज-3 में 19 फरवरी को वोटिंग होनी है।
विरोध का बिगुल फूंकने वाले राकेश वर्मा पूर्व कारागार मंत्री रह चुके है। उनकी प्रतिद्वंदिता ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप से जगजाहिर है। अरविन्द सिंह गोप वर्तमान में रामनगर से ही विधायक हैं। मगर बेनी प्रसाद वर्मा यहां से अपने बेटे राकेश के लिए टिकट की मांग कर रहे थे। राकेश का यहां से टिकट काटना बेनी प्रसाद वर्मा के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
क्या कहना है राकेश वर्मा ?
राकेश वर्मा ने कहा कि वह पिछले दो सालों से रामनगर में मेहनत कर अपने लिए अनुकूल माहौल बना चुके है। ऐसे में नए क्षेत्र से चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं। वह रामनगर से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं जब उनके पूछा गया कि क्या वो किसी नई पार्टी का दामन थामेंगे तो उन्होंने चुप्पी साध ली।