सपा का चुनाव चिन्ह पड़ सकता है खटाई में, 'स्टैंड' में जमा हो सकती है साइकिल

Update:2017-01-02 19:35 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) में ताजा विवादों के बीच पार्टी के चुनाव चिन्ह का मामला भारत निर्वाचन आयोग की दहलीज तक पहुंच गया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह और जयाप्रदा के साथ सोमवार को इसी सिलसिले में निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की।

वहीं प्रो रामगोपाल यादव को भी निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सुबह 11:30 बजे मुलाकात का समय दिया है। जानकारों कि मानें तो इस घटनाक्रम के बाद पार्टी का चुनाव चिन्ह साईकिल खटाई में पड़ सकता है। आयोग दोनों ही दावेदारों को ये चिन्ह न देकर उसे फ्रीज कर सकता है। ऐसे में दोनों दावेदारों को नया चुनाव चिन्ह दिया सा सकता है। क्योंकि इस प्रकार के मामलों में फैसला आने में समय लगता है।

Similar News