कुनबे के कोहराम में लटकी मंत्री पद की शपथ, SP MLA जियाउद्दीन 'STILL WAITING'
पिछले पांच दिनों से समाजवादी कुनबे में उठे कोहराम के बीच बलिया की सिकंदरपुर सीट से सपा एमएलए और सरकार के घोषित कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के मंत्री पद की शपथ का मामला एक बार फिर लटक गया है। जबकि गवर्नर राम नाईक ने एमएलए जियाउद्दीन रिजवी के मंत्री पद की शपथ लिए जाने को लेकर सीएम अखिलेश यादव को तीन बार लेटर भी लिख चुके हैं। खास बात यह है कि घोषित होने के बाद भी वह बतौर मंत्री काम नहीं कर पा रहे हैं।
लखनऊ: पिछले पांच दिनों से समाजवादी कुनबे में उठे कोहराम के बीच बलिया की सिकंदरपुर सीट से सपा एमएलए और सरकार के घोषित कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के मंत्री पद की शपथ का मामला एक बार फिर लटक गया है। जबकि गवर्नर राम नाईक एमएलए जियाउद्दीन रिजवी के मंत्री पद की शपथ लिए जाने को लेकर सीएम अखिलेश यादव को तीन बार लेटर भी लिख चुके हैं। खास बात यह है कि मंत्री घोषित होने के बाद भी बिना शपथ लिए रिजवी बतौर मंत्री काम नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... उपकार का आभार, पद पाने के बाद नेताओं के कदमों में ऐसे गिरे मंत्री
नेता ले रहें मजे, ''मंत्री जी'' परेशान
ऐसे में पार्टी के नेता जियाउद्दीन रिजवी की चुटकी भी ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक तो सरकार ने चुनाव होने के कुछ महीनों पहले ही उनके मंत्री बनाए जाने की घोषणा की। अब उनकी शपथ में कहीं इतनी देरी न हो जाए कि उससे पहले आचार संहिता लग जाए। इसको लेकर खुद ''मंत्री जी'' भी परेशान हैं।
यह भी पढ़ें ... मुलायम के बाद शिवपाल की रही है पार्टी पर पकड़, जानिए उनका राजनीतिक करियर
क्या है मामला?
27 जून को यूपी कैबिनेट विस्तार के समारोह में 5 नवनियुक्त मंत्रियों/राज्यमंत्रियों में से 4 मंत्रियों/राज्यमंत्रियों को गवर्नर राम नाईक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। जियाउद्दीन रिजवी के विदेश में होने के कारण वह शपथ ग्रहण नहीं कर सके थे।
यह भी पढ़ें ... 5 साल डंडे खाने वाले शिवपाल को सपा में क्या मिला? कहीं नई पार्टी की कवायद तो नहीं
गवर्नर तीन बार सीएम को लिख चुके हैं लेटर
-गवर्नर राम नाईक ने बीते 6 सितंबर को सीएम अखिलेश यादव को लेटर लिखा।
-जिसमें नाईक ने नवनियुक्त मंत्री जियाउद्दीन के शपथ ग्रहण के संबंध में कार्यवाही से अवगत कराने को कहा था।
-इससे पहले गवर्नर नाईक ने 29 जुलाई और 16 अगस्त को भी सीएम को लेटर लिखा था।
-जिसमे सीएम से नवनियुक्त मंत्री के अब तक शपथ नहीं ग्रहण किए जाने के कारण पूछे थे।
-इसको लेकर सरकार द्वारा किए गए प्रयास के बारे में भी अवगत कराने को कहा था।
-सूत्रों के मुताबिक, इसी बीच तारीख।तय होनी थी लेकिन समाजवादी पार्टी के कुनबे में विवाद से एक बार फिर से यह मामला टल गया।
यह भी पढ़ें ...सब बोले- नेताजी..नेताजी..नेताजी, लेकिन कोई नहीं मान रहा नेताजी की बात
क्या कहते हैं जियाउद्दीन रिजवी ?
-जियाउद्दीन रिजवी कहते हैं कि उन्हें सीएम अखिलेश यादव पर पूरा भरोसा है।
-अगर सीएम अखिलेश ने उन्हें नॉमिनेट किया है तो वह उनको मंत्री पद की शपथ भी दिलाएंगे।