पीएम के भाषण पर सपा का पलटवार, कहा- झूठ की फैक्ट्री से सत्ता हथियाना चाहती है भाजपा
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम तीन साल बाद भी आगे के वादे कर रहे हैं, पिछले तीन सालों का हिसाब नहीं दे रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने तीन साल में रत्ती भर भी काम नहीं किया।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को झूठ फैलाने की फैक्ट्री बताया है। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद कहा कि भाजपा झूठ के सहारे सत्ता हथियाना चाहती है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन से भाजपा बौखला गई है।
बीजेपी पर पलटवार
-समाजवादी पार्टी ने मेरठ में पीएम मोदी की पहली चुनावी स्पीच पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है।
-पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम तीन साल बाद भी आगे के वादे कर रहे हैं, पिछले तीन सालों का हिसाब नहीं दे रहे हैं।
-सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने तीन साल में रत्ती भर भी काम नहीं किया।
-इन तीन सालों में कई तरह की आपदाएं और त्रासदिया आई, लेकिन केंद्र सरकार ने वक्त पर कोई पैसा नहीं दिया।
-सपा प्रवक्ता ने कहा कि पीएम का पद सम्मानित पद है, लेकिन भाजपा झूठ बोल कर सत्ता हथियाना चाहती है।
-राजेंद्र चौधरी ने किसानों से बीजेपी के वादों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि खेती के बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम। वो किसी बीज का नाम ही बता दें।
-सपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश सरकार ने ही 7 लाख किसानों के 1700 करोड़ रुपये माफ़ किये हैं।
नकलची पार्टी
-राजेंद्र चौधरी ने भाजपा को नकलची बताते हुए कहा कि उसके पास कुछ नहीं था, इसलिये उसने सपा के घोषणा पत्र की नक़ल कर ली।
-सपा प्रवक्ता ने कहा कि जबसे कांग्रेस और सपा का गठबंधन हुआ है तबसे बीजेपी की नींद हराम हो गयी है।
-उन्होंने कहा कि पीएम उस मेरठ को आजादी की याद दिला रहे हैं, जिस आजादी में आरएसएस ने धोखा दिया था।