UP चुनाव: SP ने पांचवें चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, नेताजी का नाम सबसे ऊपर
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने पांचवें चरण के चुनाव प्रचार लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। पांचवें चरण के प्रचारकों की सूची में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे ऊपर है।
समाजवादी पार्टी की इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अन्य नामों में यूपी के सीएम अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, डिंपल यादव, आजम खान, रामगोपाल यादव और नरेश उत्तम के नाम हैं। इस बार स्टार प्रचारकों की सूची में एमएलसी संतोष यादव सनी का नाम भी शामिल है।
इनके अलावा उदयवीर सिंह, रामआसरे विश्वकर्मा और संजय लाठर का नाम भी इस लिस्ट में है। ये सभी यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।