सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की लिस्ट, राम भुआल निषाद को चिल्लूपुर से मिला टिकट

Update:2017-01-26 19:21 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार (26 जनवरी) को 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस लिस्ट में बुधवार को ही सपा में शामिल हुए राम भुआल निषाद का भी नाम है। राम भुआल निषाद को चिल्लूपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी

बनाया गया है।

गुरुवार को सपा के गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से उम्मीदवार विजय बहादुर यादव ने उन्हें सपा मुख्यालय ले जाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी। निषाद बिरादरी में ठीक-ठाक पैठ रखने वाले रामभुआल बसपा से निकल कर बीजेपी में टिकट की आस में गए थे।

Similar News