NEWSTRACK.COM से बोले सतीश चंद्र मिश्रा- जनता बहनजी की तरफ देख रही है, BJP का होगा सूपड़ा साफ

Update:2017-02-18 14:56 IST

गोरखपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने newstrack.com से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, कि 'इस बार यूपी में बसपा की सरकार बन रही है। एकतरफा वोट पड़ रहा हैै।'

सतीश चंद्र मिश्रा ने अमित शाह के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में 'बीजेपी की सुनामी है', पर कहा कि 'परिणाम ही बताएगा किसकी सुनामी है। इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ हो रहा है।'

जनता देगी माकूल जवाब

सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, कि 'एक ने प्रदेश कोे दंगो का प्रदेश बनाया, तो दूसरे ने अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जंगलराज, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों से गठबंधन कर लिया। जनता सब जानती है। जनता इनको माकूल जवाब देगी और बसपा की सरकार बनाएगी।'

प्रदेश बहनजी की तरफ देख रहा है

बसपा महासचिव ने कहा, 'जनता प्रदेश सरकार की गुंडई अराजकता से ऊब चुकी है। प्रदेश के लोग बहन मायावती की तरफ देख रहे हैं। मुस्लिम समाज भी बहन जी पर भरोसा जता रही है। हम पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएंगे।'

Similar News