स्मृति ईरानी बोलीं- जो अमेठी की जनता का जवाब नहीं देते, वह संसद में PM मोदी से सवाल पूछ रहे

केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा सम्मलेन में बतौर चीफ गेस्ट आगरा के जीआईसी ग्राउंड में शिरकत की। स्मृति ईरानी ने यूपी में बदलाव को युवाओं की पहली मांग बताया और राहुल गांधी पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा।

Update:2016-12-11 17:55 IST

आगरा: केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा सम्मलेन में बतौर चीफ गेस्ट आगरा के जीआईसी ग्राउंड में शिरकत की। स्मृति ईरानी ने यूपी में बदलाव को युवाओं की पहली मांग बताया और राहुल गांधी पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। इस सम्मेलन में जिले भर के बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं, बीजेपी एमपी राम शंकर कठेरिया और बाबूलाल सहित दर्जनो पदाधिकारी मौजूद रहे।

राहुल गांधी पर कटाक्ष

-स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक सज्जन से पिछले ढाई साल से अमेठी में जूझ रही हूं।

-स्मृति ने कहा कि जो अमेठी की जनता का जवाब नहीं दे सकते वो लोकसभा में पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं।

-यूपी में खाट सभा की गई, लेकिन आपको पता होगा कि यूपी में खाट वितरण तेरहवीं पर होता है।

-उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा में चालीस की संख्या में सिमट गई।

-अब विधानसभा में क्या हश्र होगा इसलिए कांग्रेसी खाट सभा कर रहे हैं।

-फिर कहते हैं कि मैं बोलूंगा तो संसद में भूकंप आ जाएगा।

-स्मृति ने कहा कि भूकंप कांग्रेस में आएगा, बीजेपी में नहीं।

ऐतिहासिक है साल 2016

-मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि यूपी का युवा बदलाव चाहता है।

-उन्होंने कहा कि 2016 का अपने आप में बड़ा इतिहास है।

-ये वो वर्ष है, जब सीमा पर पाकिस्तान हमारे सैनिकों को मार रहा था।

-तब वहां तैनात हमारी सेना ने दिल्ली से आदेश मिलने का इंतजार नहीं किया।

-बल्कि पाक आतंकियों को मुंहतोड़ जबाव दिया। उनके ही घर में घुसकर उनको मार गिराया।

-ये सब इसलिए हुआ क्योंकि दिल्ली में पीएम मोदी बैठे थे।



एक जंग सरहद पर, तो एक जंग घर में

-स्मृति ने कहा कि भारतीय सेना ने एक जंग सरहद पर आतंकवादियों के साथ लड़ी तो एक जंग पीएम मोदी ने करप्शन और ब्लैक मनी के खिलाफ घर पर लड़ी है।

-देश का हर नौजवान करप्शन और ब्लैक मनी के खिलाफ लड़ने को तैयार है।

कांग्रेस, सपा, बसपा पर निशाना

-स्मृति ईरानी ने कहा कि संसद जनता के पैसे से चलती है।

-उन्होंने कहा कि संसद इसलिए बनी है क्योंकि संविधान के माध्यम से हम राष्ट्र का विकास कर सकें।

-जब पीएम मोदी बार-बार देश से जुड़ी समस्याओं पर विचार कर रहे हैं तो कांग्रेस, सपा, बसपा संसद चलने से रोक क्यों रही हैं।

-कांग्रेस, सपा और बसपा के शासन में यूपी का विकास नहीं हो सका है।

यूपी को बीजेपी ही तराश सकती है

स्मृति ने कहा कि जिस प्रदेश में ताजमहल जैसा अजूबा तराशा जा सकता है तो यहां की जनता के लिए स्वर्णिम भविष्य भी तलाशा जा सकता है। यह काम बीजेपी ही कर सकती है।

युवा बनाएंगे बीजेपी की सरकार

-इस कार्यक्रम के बाद भाजयुमो पदाधिकारी खासे उत्साहित नजर आए।

-उनका कहना था कि यह सम्मेलन युवायों में नई शक्ति का संचार कर गया है

-युवा अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाकर ही चैन से बैठेंगे।

Tags:    

Similar News