स्मृति ईरानी ने कहा- 'साइकिल' पर 'हाथ' सवार हो गया है, साथ नहीं ब्रेक लगाने के लिए

Update:2017-02-05 18:40 IST

बिजनौर/मुरादाबाद: केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी (सपा) को 'गुंडों की सरकार' बताया। स्मृति ईरानी ने लोगों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मतदान की गुराजिश की।

स्मृति ने बिजनौर के धामपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी अशोक राणा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा, कि 'चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी और उनकी पार्टी की सरकार बनेगी।' गौरतलब है कि बिजनौर में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 15 फरवरी को मतदान होने हैं।

स्मृति ईरानी ने एक सभा मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश रैना के लिए भी की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया। स्मृति ने कहा, 'सपा, बसपा और कांग्रेस को किसान चुनाव के वक्त ही याद आते हैं। उन्होंने कहा राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद लघु किसानों के ऋण माफ़ किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें ...अलीगढ़ में गरजे मोदी, बोले- किसी के भी गले लग जाओ, BJP की आंधी उखाड़ के फेंक देगी

गायत्री प्रजापति के सहयोग से जीते थे राहुल

राहुल गांधी पर हमला करते हुए ईरानी ने कहा, कि 'साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार में लिप्त गायत्री प्रजापति के सहयोग से राहुल अमेठी में जीते थे। और आज 2017 के चुनाव में उस भ्रष्ट मंत्री प्रजापति को राहुल जीताने में जुटे हुए हैं।'

ये भी पढ़ें ...स्मृति ईरानी बोलीं- अखिलेश कहते हैं डरो नहीं और खुद बिजली के तारों से डर जाते हैं

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

2जी घोटाले के वक्त सपा-बसपा साथ थी

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'ये राहुल जी वो हैं जब कांग्रेसनीत सरकार ने 2जी का घोटाला किया था। तब सपा-बसपा उस सरकार का समर्थन कर रही थी और अब 'साइकिल' पर 'हाथ' सवार हो गया है। साइकिल पर ब्रेक लगाने के लिए।'

'यूपी को ये साथ पसंद है' पर कसा तंज

सपा और कांग्रेस के गठबंधन के नारे 'यूपी को ये साथ पसंद है' पर भी स्मृति ने तंज कसा। मायावती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'मायावती जब सत्ता में आती हैं तो पुलिसवालों से पैर छुआती हैं।'

ये भी पढ़ें ...प्रेस कांफ्रेंस में रविशंकर बोले- राहुल UPA सरकार के घोटालों पर नहीं बोलते, चुप्पी साध लेते हैं

15 को खिलाएं 'कमल'

ईरानी के भाषण के दौरान ही बारिश हो गई। लेकिन इस दौरान भी लोग कुर्सियों को सिर पर रखकर स्मृति ईरानी का भाषण सुनते रहे। स्मृति ने सपा को भ्रष्टाचारी सरकार के साथ गुंडों को पनाह देने वाली सरकार भी बताया। उन्होंने 15 फ़रवरी को बीजेपी का कमल खिलाने को कहा।

आगे की स्लाइड्स में देखें अन्य तस्वीरें ...

Tags:    

Similar News