अखिलेश सरकार के बर्खास्त मंत्री राजकिशोर बोले- मेरी हत्या की रची जा रही साजिश

अखिलेश सरकार के बर्खास्त मंत्री राजकिशोर सिंह बुधवार को हर्रैया में महाजन इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'मेरी हत्या की साजिश चल रही है।' राजकिशोर ने सपा सरकार द्वारा खुद को अपमानित किए जाने पर कहा कि इसका बदला अगले चुनाव मे हर्रैया की जनता लेगी। बता दें, कि राजकिशोर सिंह हर्रैया से सपा एमएलए हैं।;

Update:2016-10-05 15:59 IST

बस्ती: अखिलेश सरकार के बर्खास्त मंत्री राजकिशोर सिंह बुधवार को हर्रैया में महाजन इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है।' राजकिशोर ने सपा सरकार द्वारा खुद को अपमानित किए जाने पर कहा कि इसका बदला अगले चुनाव मे हर्रैया की जनता लेगी। बता दें, कि राजकिशोर सिंह हर्रैया से सपा एमएलए हैं।

पार्टी के बड़े नेता और पदाधिकारी रहे नदारद

राजकिशोर सिंह की अपने विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को पहली जनसभा थी। जिसमें पार्टी के अन्य बड़े नेताओ और पदाधिकारियो की गैर मौजूदगी इस बात का इशारा कर रही है कि राजकिशोर कभी भी समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें ... मुलायम बोले- अखिलेश ने बिना पूछे मंत्रियों को हटाया, गायत्री-राजकिशोर से मिलूंगा

पूर्वांचल का निवासी होना बना अभिशाप

सपा एमएलए राजकिशोर सिंह ने जनसभा में कहा कि उन्हें पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी उसे ईमानदारी से पूरा किया। मगर उनका पूर्वांचल निवासी होना ही उनके लिए अभिशाप बन गया।

यह भी पढ़ें ... शक्ति प्रदर्शन के बाद हुआ शक्ति संतुलन, सपा को बाद में पहुंचाएगा नुकसान

अपमानित करने वालो को सिखाएंगे सबक

राजकिशोर सिंह ने प्रदेश सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन मे खुद को पूर्वांचल का नेता कहा। राजकिशोर सिंह ने कहा कि अगले चुनाव मे वह भले किसी भी दल से चुनाव लडें, लेकिन वह अपमानित करने वालों को सबक जरुर सिखाएंगे।

Tags:    

Similar News