सपा एमएलसी ने दिखाई दबंगई, तो गुस्साए हॉस्पिटल स्टाफ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
शाहजहांपुर: सत्ता जाने के बाद भी सपा विधायकों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। मामला यूपी के शाहजहांपुर का है, जहां सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की और जमकर हंगामा काटा। मेडिकल स्टाफ की पिटाई से नाराज कर्मचारियों ने इसके बाद सपा एमएलसी के समर्थक की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को पहुंचना पड़ा। सपा एमएलसी संजय मिश्रा इससे पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं। फिलहाल मेडिकल स्टाफ ने सपा विधायक के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर हड़ताल की धमकी दी है।
-यहां वह अपने एक मरीज से मिलने आए थे। इसके बाद वह स्टाफ नर्स पवन कुमारी और संदेश वर्मा से भिड़ गए।
-इतना ही नहीं एमएलसी संजय मिश्रा ने नर्स और स्टाफ के साथ मारपीट की।
-विधायक का आरोप है कि अस्पताल का स्टाफ मरीजों को बाहर से महंगी दवाई मंगवाता है और मोटा कमीशन लेता है।
-इसी बात से नाराज विधायक ने स्टाफ नर्स और कर्मचारियों से मारपीट की।
-लेकिन इसी बीच विधायक का समर्थक मेडिकल स्टाफ के हत्थे चढ़ गया। जिसकी बाद में मेडिकल स्टाफ ने मिलकर जमकर पिटाई की।
-हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया की मौके पर एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट को पहुंचकर हालात को काबू में करना पड़ा।
-मेडिकल स्टाफ ने धमकी दी है कि अगर सपा एमएलसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह कल से हड़ताल शुरू कर देंगे।
-वहीं पुलिस आरोपी एमएलसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।
स्टाफ नर्स पवन कुमारी ने बताया कि उनकी और संदेश वर्मा की ड्यूटी थी। अचानक सपा एमएलसी संजय मिश्रा अपने मरीज़ को देखने आए। उनका मरीज हरदोई का रहने वाला है। सपा एमएलसी संजय मिश्रा स्टाफ नर्स पवन कुमारी ओर संदेश वर्मा से बदसलूकी करने लगे और आरोप लगाने लगे कि उसके मरीज की देखभाल ठीक नहीं हो रही है। इसके बाद वह नौकरी से निकलवा देने की धमकी देने लगे। जब उनका विरोध किया, तो सपा एमएलसी संजय मिश्रा ने अपने साथियों के साथ उनकी जमकर पिटाई करना शुरू कर दी।
नहीं टिके सपा एमएलसी
आगे की स्लाइड में जानिए क्या है सपा एमएलसी का कहना