सपा की बाइक रैली में जमकर हुआ आचार संहिता का उल्लंघन, फ्री में डाला गया सैकड़ों गाड़ियों में पेट्रोल
फिरोजाबाद: 11 फरवरी को यूपी में पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियां वोटर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। फिरोजाबाद की टुंडला विधान सभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की बाइक रैली निकली गई। जिसमें जमकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। इतना ही नहीं सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने टुंडला स्थित पेट्रोल पंप पर फ्री में पेट्रोल भी डलवाया।
क्या था मामला?
टुंडला स्थित पेट्रोल पंप पर सपा के रंग में रंगे कार्यकर्ता अपनी मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवा रहे थे। जिनकी संख्या सेकड़ो में थी। इन सभी को एक पर्ची पर पेट्रोल दिया जा रहा था। जिसका कोई पैसा भी नहीं दे रहा था। एक कार्यकर्ता ने बताया कि ये पेट्रोल अखिलेश यादव और शिव सिंह चक जो टुंडला से सपा प्रत्याशी है, उनके कहने पर डलवाया जा रहा है। लेकिन इस मामले में सबसे चौका देने वाली बात तो यह है, कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।