उमा की अखिलेश को चुनौती, कहा- जहां कहें आ जाती हूं, PM से पहले मुझसे बहस करें

Update:2017-02-27 12:43 IST

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती सोमवार (27 फरवरी) को गोरखपुर में हैं। उमा ने सहजनवा विधानसभा के चुनाव प्रभारी राजेंद्र शुक्ला की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, यूपी के सीएम अखिलेश यादव को पीएम मोदी से बहस करने से पहले खुद से बहस की चुनौती दी। कहा, 'अखिलेश पहले मुझसे बहस करें। वो जहां कहें मैं आ जाती हूं। मेरी चुनौती स्वीकार करें।' ये बातें उमा भारती ने गोरखपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।

अखिलेश सरकार ने किसानों को कुछ नहीं दिया

उमा ने कहा, 'अखिलेश सरकार ने किसान बीमा, धान खरीद, ओलावृष्टि में किसानों को मुआवजा कुछ नहीं दिया। ये सब सिर्फ समाजवादी पार्टी (सपा) के लोगों को ही मिला। अखिलेश सरकार सिर्फ भेदभाव करती है। केंद्र सरकार से जहरीला व्यवहार रखती है।'

बीजेपी छोटे राज्यों की पक्षधर है

उमा भारती बोलीं, 'बीजेपी छोटे राज्यों की पक्षधर है। उन्होंने कहा, पूर्वांचल और बुंदेलखंड को विकसित करने के बाद इसे यूपी से अलग करने के बारे में हमारी सरकार विचार करेगी। लेकिन अलग करने से पहले इनका विकास आवश्यक है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा उमा भारती ने ...

हम धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते

यूपी चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिए जाने के मुद्दे पर उमा भारती ने कहा, 'हम जाति-धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करते हैं। और न ही इस आधार पर टिकट देते हैं। हमारी पार्टी में मुस्लिम मंत्री और प्रवक्ता भी हैं।'

बीजेपी ने कहा, हमारी पार्टी महिलाओं को इज्जत देती है। बीजेपी सरकार में पहली बार महिलाएं कई विभाग की केंद्रीय मंत्री बनी हैं।

मुझे तो सिब्बल की डिग्री पर शक है

कपिल सिब्बल के मोदी सरकार की कैबिनेट को अंगूठा छाप बताने पर उमा भारती ने चुटकी लेते हुए कहा, 'वो जेटली, सुषमा और रविशंकर के सामने भाग खड़े होते हैं और पीठ पीछे ऐसी बाते करते हैं। मुझे तो कपिल सिब्बल की डिग्री पर शक होता है।'

जारी ...

राम मंदिर जन्म-मरण का सवाल

वहीं राम मंदिर मुद्दे पर उमा भारती बोलीं, हमने आंदोलन कर सिद्ध किया है कि यहां राम जन्मभूमि है। उन्होंने आगे कहा, अब सिर्फ भूमि का मामला है। दोनों पक्ष बैठकर बात कर समाप्त कर सकते हैं। उमा ने राम मंदिर को जन्म-मरण का सवाल बताया।

मैं और योगी जी नहीं है मुस्लिम विरोधी

उमा भारती ने खुद को और गोरखपुर के सांसद और बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता योगी आदित्यनाथ को मुस्लिम विरोधी नहीं होना करार दिया। कहा, 'धार्मिक मामलों में हम काफी उदार हैं। हमें मुस्लिम विरोधी नहीं माना जाना चाहिए।' तीन तलाक मुद्दे पर बीजेपी नेता ने कहा, मैं इसकी शिकार महिलाओं के साथ हूं।

सपा-कांग्रेस से बीजेपी को फायदा

उमा बोलीं, 'सपा के कुशासन से यूपी की जनता ऊब चुकी है। कांग्रेस-सपा के गठबंधन से बीजेपी बहुत खुश है। क्योंकि जिन सीटों से कांग्रेस के 105 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है उनमें से 80 सीटों पर बीजेपी जीत रही है। इसलिए सपा-कांग्रेस गठबंधन से बीजेपी को फायदा मिल रहा है।'

Tags:    

Similar News