केंद्रीय मंत्री मुख्तार ने कहा- भ्रष्टाचारियों से मुक्ति दिलाएगी बीजेपी, पीएम ने कर दी है नाकाबंदी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिये ना जाने कौन कौन से गठबंधन किये जा रहे हैं। पहले एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था आज कहते हैं मोदी जी को रोकने के लिए इकटठा हुए हैं।;
रामपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि पीएम मोदी ने दिल्ली में लूट की लंका पर तालाबंदी कर दी है। नकवी ने रामपुर की बिलासपुर सीट के लिये प्रचार के दौरान कहा कि दिल्ली में नाकाबंदी के बाद गरीबों और कमजोरों के हक पर डाका डालने वाले उत्तर प्रदेश में घुस गये। इन्हीं लुटेरों और भ्रष्टाचारियों से बीजेपी जनता को मुक्ति दिलाएगी।
ले डूबेंगे
-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम विकास और गरीबों के उत्थान की बात करते हैं और वो कहते हैं बीजेपी को रोकना है।
-बीजेपी को रोकने के लिये ना जाने कौन कौन से गठबंधन किये जा रहे हैं।
-पहले एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था आज कहते हैं मोदी जी को रोकने के लिए इकटठा हुए हैं।
-सपा को नहीं मालूम कि कांग्रेस बेईमानों की बेनामी सम्पत्ति है और वह खुद भी डूबेगी और इन्हें भी ले डूबेगी।
-मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि क्या नरेन्द्र मोदी साम्प्रदायिक हैं जिन्होंने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के छक्के छुड़ा दिये।
-उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा परिवार मिलकर भी देश की कुर्सी से नरेन्द मोदी को चालीस साल तक नहीं हटा सकेंगे।
-आधी रात में नरेन्द्र मोदी ने वह फैसला किया जिससे भ्रष्टाचारियों, बेईमाइनों और घोटालेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया।
-उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की दुकान मोदी को कोस कर ही चलती है।