सपा-कांग्रेस गठबंधन पर रवि शंकर का वार, कहा- संगम में खत्म होता है एक का अस्तित्व
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी नोटबंदी पर इसलिये खफा हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद राहुल बैंक की लाइन में लग गये तो वह बताएं कि इससे पहले वह कितनी बार बैंक गए हैं।;
आगरा: केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक को खत्म कराना जरूरी बताया है। उन्होंने सपा-काग्रेस गठबंधन पर भी हमला किया। भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए आगरा आये रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सपा-कांग्रेस के संगम में किसका अस्तित्व खत्म होगा, यह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा।
सपा-कांग्रेस पर वार
-केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि राहुल और अखिलेश गठबंधन को गंगा यमुना का संगम बता रहे हैं, तो यह देखना है कि किसका किसमें विलय होता है।
-रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी नोटबंदी पर इसलिये खफा हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है।
-उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद राहुल बैंक की लाइन में लग गये तो वह बताएं कि इससे पहले वह कितनी बार बैंक गए हैं।
-क़ानून मंत्री ने कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया।
-उन्होंने देवास घोटाला, 2जी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, आदर्श सोसाइटी घोटाला और कोयला घोटाला की चर्चा की।
तीन तलाक खत्म हो
-रवि शंकर प्रसाद ने तीन तलाक को खत्म करना नारी सम्मान के लिये जरूरी बताया।
-कानून मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इबादत की इजाजत देता है लेकिन कुप्रथाओं को जारी रखने की नहीं।
-रवि शंकर प्रसाद ने बसपा प्रमुख मायावती के शासन को भी भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया।