केंद्रीय मंत्री रविशंकर का सपा-कांग्रेस पर हमला, कहा- अपराध और भ्रष्टाचार का साथ

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव के राज में प्रदेश का हर थाना समाजवादी पार्टी का दफ्तर जैसा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यूपी पुलिस को न्यूयार्क की पुलिस बनाने की बात करते हैं, जो दुष्कर्म की शिकार महिलाओं की एफआईआर भी दर्ज नहीं करती।

Update:2017-02-19 21:13 IST

इलाहाबाद: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में काम नहीं अपराध बोलता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून का राज नहीं है बल्कि अपराध और अपराधियों का राज है।

अखिलेश पर निशाना

-रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव के राज में प्रदेश का हर थाना समाजवादी पार्टी का दफ्तर जैसा है।

-उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यूपी पुलिस को न्यूयार्क की पुलिस बनाने की बात करते हैं, जो दुष्कर्म की शिकार महिलाओं की एफआईआर भी दर्ज नहीं करती।

-केंद्रीय मंत्री ने याद दिलाया कि यौन शोषण के मामले में प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

-उन्होंने कहा कि राहुल और अखिलेश का साथ अपराध और भ्रष्टाचार का साथ है।

-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह हताश लोगों का गठबंधन है।

तीन तलाक

-इलाहाबाद आए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विरोधी दलों पर जम कर हमले किये।

-रवि शंकर प्रसाद ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

-उन्होंने एक बार फिर तीन तलाक का मुद्दा उठाया और कहा कि मायावती और प्रियंका बताएं कि तीन तलाक पर उनका स्टैंड क्या है?

Tags:    

Similar News