स्मृति ने कहा-नये घोटालों की तैयारी है सपा-कांग्रेस गठबंधन, आजम ने उठाये पीएम पर सवाल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्ता का खेल निराला है। जिस प्रदेश मे राम जैसे बेटे की गाथा गाई जाती है, वहीं सत्ता के लालच में बेटे ने पिता को त्याग दिया। स्मृति इरानी ने कहा कि इस प्रदेश में बलात्कारियों को पकङने के बजाय पुलिस मंत्री की चोरी हुई भैंसों को खोजने में व्यस्त रहती है।;

Update:2017-02-12 20:05 IST

शाहजहांपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि एक बार पहले गठबंधन हुआ था तो कोयला घोटाला, कामनवेल्थ गेम्स घोटाला, और टूजी घोटाला हुआ था, अब फिर गठबंधन करके नये घोटालों की तैयारी है। केंद्रीय मंत्री इरानी ने सपा नेता आजम खान पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश में बलात्कारियों को नही भैंस चोरों को पकड़ा जाता है। दूसरी तरफ आजम खान ने पीएम मोदी से उनके वादों को लेकर सवाल किये।

स्मृति का वार

-शाहजहांपुर में स्मृति इरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश और वरिष्ठ नेता आजम खान तक को निशाना बनाया।

-इरानी ने कहा कि एक नेता को मैं अमेठी से जानती हूं। उन्होंने बड़ा नेता बनने के लिये बड़ा संघर्ष किया, लेकिन अब तक नहीं बन सके।

-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्ता का खेल निराला है। जिस प्रदेश मे राम जैसे बेटे की गाथा गाई जाती है, वहीं सत्ता के लालच में बेटे ने पिता को त्याग दिया।

-स्मृति इरानी ने आजम खान पर तंज कसा कि इस प्रदेश में बलात्कारियों को पकङने के बजाय पुलिस मंत्री की चोरी हुई भैंसों को खोजने में व्यस्त रहती है।

आजम का पलटवार

-दूसरी तरफ, बिजनौर में प्रदेश सरकार के मंत्री आज़म खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि किसी को कुत्ता, पिल्ला कहने से विकास नहीं होता।

-बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता ने कहा कि यह पीएम का काम है कि वह मांस निर्यात को प्रतिबन्धित करें।

-आजम खान ने कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले नौजवानों को रोजगार और 24 घंटे बिजली देने का वादा करके ठगा है।

Tags:    

Similar News