यहां जानिए मेरठ की सातों विधानसभा सीट का वोटिंग प्रतिशत, DM बी. चंद्रकला ने भी किया मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान शनिवार (11 फरवरी) को सम्पन्न हो गया मेरठ जिले की सातों विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला।

Update:2017-02-12 02:33 IST
यहां जानिए मेरठ की सातों विधानसभा सीट का वोटिंग प्रतिशत, DM बी. चंद्रकला ने भी की वोट की चोट

मेरठ: यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान शनिवार (11 फरवरी) को सम्पन्न हो गया मेरठ जिले की सातों विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला। लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए लोगों बढ़-चढ़ चढ कर मतदान में भाग लिया। डीएम बी. चंद्रकला ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अपना वोट डाला।

यह भी पढ़ें ... सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर पर पथराव, भागकर बचाई जान

ये रहा वोटिंग प्रतिशत

जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आंकडों के मुताबिक, शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद वोटिंग प्रतिशत 66.34 रहा। सिवालखास विधानसभा सीट पर 71.16, हस्तिनापुर सीट पर 67.19, किठौर सीट पर 69.99, मेरठ कैंट सीट पर 60.4, मेरठ शहर सीट पर 62.37, मेरठ दक्षिण सीट पर 64.33 प्रतिशत मतदान रहा।

यह भी पढ़ें ... बागपत में दबंगों का कहर, दलितों से जबरन डलवाए अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट

इस दौरान बुजुर्गो ने भी बढ़-चढ कर मतदान किया। शास्त्रीनगर के ब्लॉक निवासी एक बुजुर्ग ब्रेन हेमरेज से पीड़ित होने के बावजूद हॉस्पिटल से अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंचे। वहीं 108 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी पांच पीढिय़ों के सदस्यों के साथ मतदान किया।

यह भी पढ़ें ... विधानसभा चुनाव: गांव में विकास न होने पर लोग नहीं डाल रहे वोट

मतदान प्रक्रिया को जांचा

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चंद्रकला ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अपना वोट डाला और जनपद के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी बी. चंद्रकला ने विभिन्न मतदान केंद्र जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय महल, दौराला, राष्ट्रीय इंटर काॅलेज लावड़, उच्च प्राथमिक विद्यालय दादरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय कैली, पंचायत भवन सलावा, प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 सलावा, सलावा इंटर काॅलेज, प्राथमिक विद्यालय मौजमाबाद ज्वालागढ, सेंट चाल्र्स इंटर कालेज सरधना, चैधरी बशीर खां इंटर कालेज हर्रा, प्राथमिक विद्यालय जिटौला, रोहाटा व डीएवी इटर कालेज व सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज कंकरखेड़ा सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया को जांचा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज

Tags:    

Similar News