यूपी चुनावों में कैश लेन-देन पर रहेगी आयोग की विशेष नजर

Update:2016-12-20 00:52 IST

वाराणसी : यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज वाराणसी में उपनिर्वाचन आयुक्त विजय देव की समीक्षा बैठक पांच घन्टे के बाद खत्म हुई। देव ने आसपास के दस जिलो के आला अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक के बाद उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कहा

- घोषित अपराधी और वारंट जल्द से जल्द तामील करायी जाये।

- शराब और ड्रग्स के इस्तेमाल पर रहेगी आयोग की नजर।

- अंतिम चरण मे है चुनावों की तैयारी।

- चुनाव की तारीख़ हमेशा मौसम के साथ त्योहार और परिक्षा की तिथियों पर नजर रख कर तय की जाती है।

- कैश लेन-देन पर रहेगी विशेष नजर।

-अपराधी राजनीति में न आ पाये इस पर भी चुनाव आयोग की रहेगी पैनी नजर।

Tags:    

Similar News