UP: पहले चरण की अधिसूचना कल होगी जारी, 15 जिलों की 73 सीटों पर होगा मतदान

Update:2017-01-16 12:25 IST

लखनऊः यूपी में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण की अधिसूचना मंगलवार यानि 17 जनवरी को जारी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील मुजप्फरनगर भी है।

बता दें कि साल 2013 में हुए दंगे के बाद इस जिले में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी। पहले चरण में चुनाव वाले जिले शामली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद हैं।

आयोग की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन 24 जनवरी तक होगा और नामांकन पत्रों की जांच 25 जनवरी को होगा। प्रत्याशी 27 जनवरी को नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। चुनाव 11 फरवरी को होगा।

 

Tags:    

Similar News