अखिलेश यादव ने जौनपुर की जनता से पूछा- मोदी कुछ देकर गए या खाली हाथ आकर गए
जौनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव आखिरकार अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच ही गया। सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत यूपी के सीएम अखिलेश यादव सोमवार (6 मार्च) को जौनपुर में थे। यहां एक बार फिर वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीएम मोदी पर हमलावर दिखे।
अखिलेश यादव ने कहा, जौनपुर में चुनाव प्रचार का अंतिम मौका मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी ही चुनाव जीतेंगे। उन्होंने जनता से अपील की, कि एक बार फिर उनकी सरकार बनाने में वो उनकी मदद करें।
विकास पर पीएम से बात करने को तैयार
पीएम मोदी के गोद लिए जाने वाली बात पर अखिलेश बोले, ‘यूपी हम अपनों को गोद लेगी। हम एक बार पीएम मोदी से बहस करना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि विकास के मुद्दे पर वो एक बार बहस करें।’ इस दौरान सीएम ने जनता से पूछा, कि पीएम मोदी कुछ देकर गए या खाली हाथ आकर गए।
बीजेपी वाले सिर्फ हवा-हवाई बातें करते हैं
अखिलेश बोले, '3 साल में केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया। ये सिर्फ हवा-हवाई बातें करते हैं और काम का हिसाब समाजवादी सरकार से मांगते हैं। पहले वो अपने काम का हिसाब दें। मैं तो बीजेपी वालों और खुद पीएम से बहस को तैयार हूं लेकिन यो बहस से भागते हैं।'
अब तो काम की बात कीजिए
सूबे के मुख्यमंत्री ने कहा, कि रोड शो से पता चल गया कि जनता किसके साथ है। उन्होंने कहा, 'अच्छे दिन का सपना दिखाने वाले मोदी अब कुछ नहीं बोल रहे। रुपया काला-सफ़ेद नहीं होता, लेन-देन काला-सफ़ेद होता है। मोदी पहले रेडियो पर मन की बात करते थे, अब टीवी पर आ गए। अरे बहुत हुआ मन की बात, अब तो काम की बात कीजिए।'