आजम खान ने जनता को बताया एहसान फरामोश, कहा- विकास के बावजूद धूल चटा देती है

Update: 2016-12-23 12:53 GMT

लखनऊ: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान की जुबान से एक बार फिर विवादित बोल निकले हैं। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के इस कदाद्दावर नेता ने जनता को एहसान फरामोश तक कह दिया। आजम खान ने कहा, कि 'जनता बहुत ही ज्यादा एहसान फरामोश होती है। वह विकास करने वाले को भी धूल चटा देती है।'

आजम खान ने कहा कि राजनीतिक इतिहास में पहले भी ऐसे मामले देखने को मिले हैं। बेतहाशा विकास कार्य के बावजूद कांग्रेस के सीएम नारायण दत्त तिवारी को भी जनता ने धूल चटा दिया था। उन्होंने कहा कि 'समय के साथ लोगों की विकास के प्रति सोच भी बदली है। वे उसके महत्व को भी समझते हैं।'

अखिलेश सरकार ने खजाना गरीबों तक पहुंचाया

प्रदेश सरकार के इस कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 'अखिलेश सरकार ने खजाने को गरीबों तक पहुंचाया। आज मैं दावे के साथ कहता हूं कि जितना विकास कार्य अखिलेश सरकार में हुआ, उतना तो कोई विपक्षी दल का नेता सोचने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकता।'

न जाने कब घर में रखे सोने की जांच हो जाए

पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए आजम खान ने कहा कि 'बादशाह ने जनता के नोटों को रद्दी के टुकड़ों में बदल डाला। खौफ का माहौल है। जाने कब घर में रखे गहनों की जांच का फरमान आ जाए। लोग वेनेजुएला की तरह सड़कों पर नहीं उतर रहे, तो मोदी साहब सोच रहे हैं कि फैसला सही है।'

Tags:    

Similar News