अखिलेश के मंत्री की फिसली जुबान, BJP को 'बड़ा राक्षस' बताते-बताते कांग्रेस को 'छोटा शैतान' कहा
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के जैसे-जैसे परवान चढ़ने लगा है पार्टी नेताओं के बेतुके बोल भी हद पार करने लगे हैं। ताजा मामला सीएम अखिलेश के मंत्री राम करन आर्या की है। आर्या ने सोमवार (13 फ़रवरी) को जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 'बड़ा राक्षस' बताया। लेकिन हद तो तब हो गई जब उन्होंने कांग्रेस को 'छोटा शैतान' कहा।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और मंत्रीजी ने उसे ही छोटे शैतान की संज्ञा दे दी।
आबकारी तथा खेल राज्यमंत्री है आर्या
यूपी सरकार के आबकारी तथा खेल राज्यमंत्री राम करन आर्या सोमवार को बस्ती नगर क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे। सपा ने आर्या को बस्ती की महादेवा सुरक्षित सीट से टिकट दिया है, वे यहीं से वर्तमान विधायक हैं।
हमने छोटे-छोटे शैतान को जमा किया
राम करन आर्य ने बीजेपी को बहुत बड़ा राक्षस बताया। उन्होंने कहा, कि 'हम बिना कांग्रेस के भी सरकार बना सकते थे। मगर बहुत बड़े राक्षस को मारने के लिए हमने छोटे-छोटे शैतान को जमा किया है। राम करन यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर यह महान राक्षस आ जाएगा, तो इस मुल्क और प्रदेश में खून-खराबा कर देगा। प्रदेश में हिंदू-मुसलमान की लाशें तैरेंगी। यहां की सड़कें लहूलुहान हो जाएंगी। सिर्फ इसी कारण मैं उत्तर प्रदेश में बीजेपी को थोड़ा भी मौका नहीं देना चाहता हूं जिससे उनको हमारे प्रदेश को तबाह करने का मौका मिले।'
गठबंधन में हमने दरियादिली दिखाई
राम करन आर्या ने आगे कहा कि 'हमने कांग्रेस पार्टी से समझौता किया और उसे 105 सीटें दीं। समझौते में भी हमने दरियादिली दिखाई है। ऐसा नहीं है कि हमने समझौते में उन्हें कम सीट दिया है। जितना उन्होंने मांगा उतना दिया। सिर्फ इसलिए की बीजेपी जैसी क्रूर और सांप्रदायिक ताकतें यूपी में न आ सकें।'