सैय्यद जुर्रियत हुसैन काजमी का जन्म मुरादाबाद के कुंदरकी के जमींदार घराने में 1905 में हुआ था।
आगे की स्लाइड में जानिए जुर्रियत हुसैन काजमी के बारे में हैरंतअंगेज बातें
अंग्रेजों की सेना में फौजी रह चुके हैं, सैय्यद जुर्रियत हुसैन काजमी 1970 में हुए रिटायर हुए थे। सैय्यद जुर्रियत हुसैन काजमी ने सन 1922 में 10 रुपए से नौकरी की शुरुआत की थी और आज वह 11,025 रुपए पेंशन पा रहे हैं।