संभल में CM अखिलेश यादव ने कहा- आपने नेताजी का साथ दिया था, अब मेरी बारी है

Update:2017-02-12 12:39 IST

संभल: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंच पर आते ही विरोधियों पर जमकर हल्ला बोला। केंद्र पर हमलावर सीएम अखिलेश ने कहा, 'अच्छे दिन के बहाने देश को गुमराह किया गया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा, संभल की जनता ने नेताजी और चाचा रामगोपाल का भी साथ दिया था। अब आप मेरा भी साथ दें और राज्य में एक बार फिर सपा की सरकार बनाएं।'

सीएम ने आगे कहा, 'अच्छे दिन दिखाने वालों ने लोगों को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया। 15 लाख का वादा किया था 15 हजार भी नहीं मिले। उन्होंने कहा, इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी।'

पुलिस में भर्ती का काम हमने किया

अखिलेश ने कहा, 'हमने सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों के प्रमोशन किए। पुलिस को सबसे ज्यादा वाहन हमारी सरकार ने दिए। पुलिस में भर्ती का काम हमारी सरकार ने किया। अब हाईस्कूल और इंटर में अच्छे नंबर लाने वाले युवाओं को केवल दौड़ लगानी होगी और पुलिस में भर्ती मिल जाएगी।'

मृतकों के परिजनों को सपा ने मदद दी

वहीं नोटबंदी की वजह से हुई मौतों पर उन्होंने कहा, 'जिनके परिवार में मौतें हुई थीं समाजवादी पार्टी वालों ने उनकी मदद की। हमने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए। प्रदेश में 108, 102 पर लोगों को भरोसा है।'

प्रथम चरण के चुनाव पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'अब तो साइकिल निकल गई। सपा-कांग्रेस के गठबंधन से कन्फ्यूजन खत्म हो गया।

सीएम अखिलेश ने कहा, 'संभल जिले से हमारे परिवार का पुराना नाता है। समाजवादी लोग जमीन पर काम करते हैं। हम लोगों की मदद करते हैं।' इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी इक़बाल महमूद को जिताने की अपील की। उनके साथ सांसद जावेद अली खान और जिला अध्यक्ष फ़िरोज खान भी मौजूद थे।

सीएम अखिलेश की रैली को लेकर सपा समर्थकों में खासा उत्साह दिखा।

Tags:    

Similar News