UP के CM अखिलेश यादव ने हार के बाद सौंपा इस्तीफा, राज्यपाल ने मंजूर किया

Update:2017-03-11 18:44 IST

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार (11 मार्च) की शाम विधानसभा चुनाव में हार के बाद अपनी सरकार का इस्तीफा गवर्नर राम नाईक को सौंप दिया। राज्यपाल ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

अखिलेश राजभवन गए और राज्यपाल को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपा। नई सरकार के गठन तक अखिलेश वैकल्पिक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 15 मार्च 2012 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 18 मार्च को उन्होंने पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया था। इस लिहाज से वो पांच साल से एक दिन कम सीएम पद पर रहे।

Full View

Tags:    

Similar News