'रोड नहीं तो वोट नहीं' नारे के साथ ग्रामीणों ने लिया चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला

Update:2017-01-30 16:47 IST

बहराइच: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' को लेकर गंगापुर के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। नाराज ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को गांव के अंदर तक नहीं आने दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

-मिहींपुरवा क्षेत्र के गंगापुर के दर्जनों ग्रामीणों ने जुलूस निकाला।

-इस दौरान विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए।

-ग्रामीणों ने बताया कि हसुलिया से हरखापुर तक की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।

-नहरें साफ करके रोड पर डाल दिया गया है, जिससे धूल उड़ने से लोगों का चलना मुश्किल है।

-अशोक लाट मधवापुर से बभनियावां तक का मार्ग जर्जर है, जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

-चुनाव के समय मंत्री, विधायक व सांसद तमाम लुभावने वादे करते हैं, किन्तु समय निकल जाने के बाद कोई मुड़कर नहीं देखता है।

-जनता से किए गए वादे अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं पूरा किया है। लेकिन जनता इस बार सजग हो गई है।

-अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक किसी भी जनप्रतिनिधि को गांव के अन्दर नहीं जाने दिया जाएगा।

Similar News