योगी ने बजट को बताया आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला, कहा- सरकार ने गरीबों, किसानों रखा ध्यान
गोरखपुर: वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से पेश आम बजट भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने और गांव, गरीब, किसान तथा नौजवानों के लिए आशा की नई किरण को प्रस्तुत करने वाला है। ये बातें गोरखपुर से बीजेपी सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।
योगी ने कहा कि 1 फरवरी को आम बजट का प्रस्तुत होना और रेल बजट को भी इसी के साथ समाहित करना ऐतिहासिक क्षण था। निश्चित ही जब वैश्विक अर्थव्यवस्था डावांडोल स्थिति में हो वैसे में भारत की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार का कदम सराहनीय है।
वित्त मंत्री का कदम स्वागतयोग्य
आदित्यनाथ ने कहा, 'भारत को विश्व की आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए जिस प्रभावी कदम की आवश्यकता थी वह वित्त मंत्री जेटली ने प्रस्तुत किया। उनके द्वारा उठाया गया कदम स्वागत योग्य है। बजट समय से पहले प्रस्तुत होना इस बात को दर्शाता है कि विकास योजना गरीबों के कल्याण के लिए घोषित योजनाओं पर आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत इस्तेमाल हो सके।'
सरकार ने किसानों के लिए खोला पिटारा
योगी ने कहा, 'किसानों की आय को आगामी वर्षों में दोगुना करने के लिए सस्ते कर्ज उपलब्ध करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सरकार ने 10 लाख करोड़ की व्यवस्था की है।' उन्होंने कहा, युवाओं, गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई गई योजनाओं से रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
बजट में गांव-गरीब-किसान की बात
बीजेपी सांसद ने कहा, मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ाना और प्रत्येक ग्रामीण को 100 दिन के रोजगार की गारंटी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में प्रतिदिन 133 किमी. सड़क निर्माण का लक्ष्य, प्रधानमंत्री आवास योजना में 1 करोड़ आवास का लक्ष्य तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युतीकरण की योजनाएं, इस देश के गांव, गरीब, किसान और नौजवानों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कालेधन पर अंकुश के लिए प्रभावी कदम
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कालेधन पर प्रभावी अंकुश के लिए उठाए गए कदम और आर्थिक अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने की व्यवस्था स्वागतयोग्य है। साथ ही उच्च शिक्षा एवं मेडिकल शिक्षा के लिए किए गए प्रावधान, आम नागरिक को सस्ते घर तथा बदहाली की स्थिति में चल रहे रियल स्टेट, छोटी कंपनियों को बढ़ावा देने की गई योजनाएं स्वागत योग्य हैं।'
चंदे को डिजीटल करना स्वागतयोग्य
सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'केंद्र सरकार ने 1.5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड की सुविधा देना भारत को डिजिटल इंडिया की ओर ले जाने का प्रभावी कदम होगा। योगी ने राजनीतिक चंदे को डिजीटल करने को स्वागतयोग्य कदम बताया।'