योगी बोले- BJP से नाराजगी की चर्चा निराधार, CM के लिए आजम का नाम दुर्भाग्यपूर्ण
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी एक्जीक्यूटिव मीट में नहीं बोलने के बाद नाराज होने को निराधार बताया। योगी ने गोरकपुर लौट कर कहा कि ऐसी चर्चाएं शरारतपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि वह कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गोरखपुर वापस आए हैं।;
गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ ने अपनी पार्टी बीजेपी से किसी तरह की नाराजगी से इनकार किया है। इससे पहले पार्टी की एक्जीक्यूटिव मीट में बोलने की अनुमति नहीं मिलने से योगी के नाराज होकर वापस लौट आने की चर्चा थी। प्रचार समिति में जगह न मिलने पर भी योगी ने कहा कि उन्हें जहां काम दिया जाएगा, वहां काम करेंगे।
नाराज नहीं
-बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी एक्जीक्यूटिव मीट में नहीं बोलने के बाद नाराज होने को निराधार बताया।
-योगी ने गोरखपुर लौट कर कहा कि ऐसी चर्चाएं शरारतपूर्ण हैं।
-उन्होंने कहा कि वह कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गोरखपुर वापस आए हैं।
-योगी ने कहा कि कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी को समाजवादी पार्टी बनाने में लगे हैं।
-भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रचार समिति में नाम न होने पर योगी ने कहा कि उसमें संगठन के लोग रहेंगे।
-बीजेपी सांसद ने कहा कि हम वहां काम करेंगे, जहां हमें काम करना है।
आजम को पेश करना दुर्भाग्यपूर्ण
-समाजवादी पार्टी में घमासान के बीच मुलायम सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए आजम खान को प्रोजेक्ट करने की चर्चा को योगी ने ड्रामा बताया।
-योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए आजम खान का नाम पेश करना एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
-बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ड्रामा किया जा रहा है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...