महंत आदित्यनाथ के निशाने पर सपा, कहा- सरकार की हर योजना में दिखा जाति-धर्म का रंग
लखनऊ/मथुरा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद महंत आदित्यनाथ ने बुधवार (8 फरवरी) को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान वो राज्य की सपा सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ही अवैध खनन के मुद्दे से की। बोले, समाजवादी पार्टी के शासन में प्रदेश में अवैध खनन का काम जोरों पर रहा क्यों कि उन्हें ऊपर के लोगों का संरक्षण प्राप्त था।
हर योजना को दिया जातिगत रंग
महंत आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'सपा सरकार से लोगों के बहुत उम्मीदें की थीं। लेकिन अब वो टूटता दिख रहा है। क्योंकि युवाओं के साथ भेदभाव हुआ है। सपा सरकार ने हर योजना को जाति और धर्म से जोड़कर देखा। जाति और धर्म के आधार पर ही योजनाओं को बनाया और लागू किया।'
कोर्ट के दखल पर भर्ती पर लगी रोक
महंत आदित्यनाथ ने मुताबिक, 'उच्च न्यायालय के निर्देश और दखल के बाद गलत भर्ती पर रोक लगाई गई। भर्ती में घोटाले हुए। इससे राज्य के युवाओं में गहरा असंतोष है। वो ठगा सा महसूस कर रहे हैं।'
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें योगी आदित्यनाथ ने किन-किन मुद्दों पर सपा सरकार पर हमला बोला ...
पिछली सरकारों ने बांटने का काम किया
आदित्यनाथ बोले, 'पिछले दशक में यूपी में जिस प्रकार से सरकारों ने काम किया वह बांटने वाला था। सपा, बसपा की सरकार ने केवल बांटने का काम किया। इसलिए प्रदेश में एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो जोड़ने का काम करे। निश्चय ही ये काम बीजेपी की सरकार कर सकती है।'
शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा है सूबा
प्रेस कांफ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने कई उन मुद्दों को गिनाया जिस पर राज्य सरकार फेल रही है। उन्होंने कहा, राज्य में मेडिकल सुविधाओं और पठन-पाठन की उचित व्यवस्था नहीं है। यूपी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा है। राज्य की सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
जारी ...
बताया मैनिफेस्टो में क्या-क्या
महंत आदित्यनाथ ने कहा, आवास, शौचालय सहित अन्य सभी जरूरी सुविधायें जो जनता की मूलभूत आवश्यकताएं हैं वो सब बीजेपी देगी। उन्होंने कहा, 'हमारा मेनिफेस्टो किसानों के हित में है। हमारी सरकार किसानों के लिए काम करेगी। साथ ही पशुधन संरक्षण के लिए भी काम करेंगे।बीजेपी के मैनिफेस्टो में महिला पुलिस के गठन की बात कही गई है। देश के अंदर हरित क्रांति में उत्तर प्रदेश ने अहम भूमिका निभाई है। इस दिशा में आगे भी प्रयास किए जाएंगे।'
दंगा करने वालों को राज्य सरकार का संरक्षण
महंत बोले, यूपी में जो भी दंगे हुए वो राज्य सरकार के संरक्षण में हुआ। दंगा भड़काने वाले आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। किसान, बेरोजगार और नौजवान भी परेशान है। वो पलायन का गंभीर दंश झेल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हालात बहुत ख़राब हैं। इन सबसे निजात के लिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें मथुरा में आदित्यनाथ ने क्या कहा ...
14 साल से सपा-बसपा ने प्रदेश को लूटा
वहीं दूसरी ओर मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महंत आदित्यनाथ ने सपा-बसपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, '14 साल से सपा और बसपा प्रदेश को लूट रहे हैं। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। शिक्षा का बुरा हाल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया जा रहा है। अपराधियों का राजनीतिकरण और अपराध का व्यवसायीकरण किया गया। इस बार जनता निर्णायक लड़ाई की तैयारी करे और ऐसे लोगों को सबक सिखाए।'
सपा सरकार ने आतंकियों पर दायर मुकदमे वापस लिए
योगी ने कहा,' बम विस्फोट किसी को देखकर नहीं होता। लेकिन यूपी सरकार का पहला फैसला था कि घोषित आतंकियों पर दायर मुकदमे वापस लिए जाएं। जिन्होंने मंदिरों पर विस्फोट और सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था उनपर दर्ज मुकदमों को अखिलेश ने वापस लेने का निर्णय लिया।'
यह तीखे तेवर गोरखपुर के बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टैंटीगांव में पार्टी के प्रत्याशी एसके शर्मा के पक्ष में जनसभा में थे।