सपा-बसपा पर जमकर गरजे योगी, बोले- UP की जनता इन राहु-केतु से रहे सावधान
बीजेपी का युवा सम्मेलन मंगलवार को गोरखपुर क्लब में आयोजित हुआ। इस मौके पर बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।;
गोरखपुर: बीजेपी का युवा सम्मेलन मंगलवार को गोरखपुर क्लब में आयोजित हुआ। इस मौके पर बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि सपा और बसपा ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के बजाए पिछड़ा प्रदेश बना दिया है। यूपी की जनता को चुनावी मौसम में इन राहु और केतु से सावधान रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... आजम को सोम की चुनौती- PM तो क्या PMO का चपरासी नहीं बनने दूंगा
ये समाजवादी पार्टी नहीं, गुडों और माफियाओं की पार्टी: योगी
-सपा सरकार पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि गुडों, माफियाओं और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है।
-योगी ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार ऐसी है जो भारत माता को डायन कहने वाले को मंत्री पद से नवाजती है।
-अतीक अहमद जैसे माफियाओं को अपनी गोद में बैठा कर गुंडागर्दी को बढ़ावा देती है।
-पूरे यूपी में अराजकता का माहौल व्याप्त है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है।
यह भी पढ़ें ... राहुल बोले-PM मुझसे डरते हैं, मेरे पास सूचना है अगर बोला तो उनका गुब्बारा फट जाएगा
राहुल सिर्फ बोलते हैं, भूकंप लाते नहीं
-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी कहते हैं कि उनके बोलने से भूकंप आ जाएगा, लेकिन वह भूकंप लाते नहीं है।
-योगी ने कहा कि राहुल गांधी भूकंप लाएंगे कहां से क्योंकि वह तो सदन में सोते रहते हैं।
-ऑगस्टा घोटाले और नोटबंदी पर राहुल गांधी सदन नहीं चलने देते है।
-इनको भारत की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश की रथ यात्रा पर बोले योगी, कहा- क्या मुंह लेकर जनता के बीच जाएंगे CM
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ?
-सपा सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा कि यूपी में कहीं कोई विकास नहीं हुआ है।
-यहां जो विकास हुआ, वह सिर्फ गुंडों और माफियाओं का हुआ।
-सपा सरकार ने सिर्फ टीवी चैनल और अखबारों के विज्ञापनों में विकास किया।
-यूपी में युवाओं का पलायन हो रहा है। युवा बेरोजगार होने के चलते गलत रास्ते पर जा रहे हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज