जयन्त नार्लिकर गोरखपुर के नये मण्डलायुक्त
जिलाधिकारी पीलीभीत की संस्तुति पर एडीएम (एफ.आर.) बृज किशोर को हटाकर उनके स्थान पर बस्ती के अपर आयुक्त, अतुल सिंह को तैनात किया गया है।;
लखनऊ भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के पश्चात् जयन्त नार्लिकर गोरखपुर के नये मण्डलायुक्त बनाये गये हैं। निवर्तमान मण्डलायुक्त अमित गुप्ता प्रशिक्षण के लिए विदेश जा रहे हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी पीलीभीत की संस्तुति पर एडीएम (एफ.आर.) बृज किशोर को हटाकर उनके स्थान पर बस्ती के अपर आयुक्त, अतुल सिंह को तैनात किया गया है।