भाकपा ने अपने प्रत्याशी उतारे

डा॰ गिरीश ने कहा कि प्रदेश में वामदल एक दूसरे का सहयोग करेंगे और उनके बीच आपसी टकराव न हो इसके लिये प्रयास किये जारहे हैं।

Update:2019-03-27 18:51 IST

लखनऊ: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मण्डल ने आज प्रदेश में लोकसभा के लिये तीन प्रत्याशियों की घोषणा की है। घोसी से भाकपा के केन्द्रीय सचिव मण्डल के सदस्य का॰ अतुल कुमार अंजान, राबर्ट्सगंज ( सु॰ ) से का॰ अशोक कुमार कनौजिया तथा खीरी से का॰ विपनेश शुक्ला प्रत्याशी होंगे।

भाकपा के राज्य सचिव डा॰ गिरीश ने कहाकि भाकपा भाजपा के कुशासन से देश प्रदेश को मुक्त कराने को प्रतिबध्द है, अतएव सीमित सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शीघ्र ही कुछ अन्य सीटों की घोषणा भी की जायेगी। डा॰ गिरीश ने कहा कि प्रदेश में वामदल एक दूसरे का सहयोग करेंगे और उनके बीच आपसी टकराव न हो इसके लिये प्रयास किये जारहे हैं।

Tags:    

Similar News