1000 रुपए के नोट ने ली गरीब महिला की जान, बंद होने की खबर से हुआ हार्ट फेल
1000 के दो नोटों को संभाल कर रखी एक बुजुर्ग महिला को जैसे ही पता चला कि ये करेंसी बंद हो गई, उसे गहरा सदमा लगा और मौके पर उसने दम तोड़ दिया।;
कुशीनगर: अपनी गाढ़ी कमाई से बचाकर एक-एक हजार रुपए के दो नोटों को संभाल कर रखने वाली एक बुजुर्ग महिला को जैसे ही पता चला कि ये करेंसी बंद हो गई है, उसे गहरा सदमा लगा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें ... शादी के घर में मातम का माहौल बन गया, हाय मोदी ये तूने क्या कर दिया
क्या है मामला ?
दरअसल, कप्तानगंज नगर के चांदनी चौक स्थित सेंट्रल बैंक में कपड़ा धुलाई का काम करने वाले रामप्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी तीर्थराजी देवी 1000 के दो नोट जमा करने गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि पीएम द्वारा 1000 और 500 के नोट बंद किए जाने की सूचना बुधवार सुबह घर पर मिली तो तीर्थराजी ने सेंट्रल बैंक की पासबुक ली और 1-1 हजार के दो नोट जमा करने बैंक चली गई। लेकिन बैंक बंद होने की सूचना पर तीर्थराजी को गहरा सदमा लगा। जिससे उनका हार्ट फेल हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बैंक के पास मौजूद लोगों ने महिला के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। मौके पर आए रोते-बिलखते परिजन उनकी लाश लेकर घर चले गए।