Bahraich News: मतदान करने के लिए जिलाधिकारी ने नव मतदाताओं को दिलाई शपथ

Bahraich News: कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम भारतवासियों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि विश्व में लोकतन्त्र की पहचान के तौर पर भारत को याद किया जाता है।;

Update:2025-01-25 21:02 IST

मतदान करने के लिए जिलाधिकारी ने नव मतदाताओं को दिलाई शपथ (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वीडियो सन्देश का भी प्रसारण किया गया।

नव मतदाताओं को दिलायी शपथ

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, नव मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलायी कि "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे"।

कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक आंचल श्रीवास्वत के नेतृत्व में आये उ.प्रा.वि. कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं रीता मिश्रा, महक, मोहिनी, संध्या, गायत्री, मुस्कान, गुलशहर, प्राची, वैभव, मानसी व निधि ने शिव वन्दना, समूह नृत्य व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। जबकि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से आये हुए सांस्कृतिक दल प्रियंका गुप्ता एण्ड पार्टी तथा हयूमन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के कलाकारों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों मतदाता बनने व मतदान करने का सन्देश दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम भारतवासियों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि विश्व में लोकतन्त्र की पहचान के तौर पर भारत को याद किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना होगा कि एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करते हुए हम मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और जब भी लोकतन्त्र का महापर्व हो तो हम मतदान अवश्य करें।

मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें

डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद नवप्रवेशी मतदाता युवक-युवतियों का आहवान किया कि अपने परिवार व पास-पड़ोस रहने वाले लोगों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के माध्यम से डीएम ने जनपदवासियों से भी अपील की कि अर्हता पूर्ण करने वाले सभी लोग मतदाता सूची में शामिल हों और वक्त आने पर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीएम, सीआरओ व नगर मजिस्ट्रेट ने भी लोगों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने तथा मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने पुनरीक्षण अभियान के दौरान नवप्रवेशी मतदाता युवक-युवतियों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं, पुनरीक्षण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाईज़र व बीएलओ, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में रंगारंग रंगोली उकेरने के लिए ब्लाक हुज़ूरपुर अन्तर्गत कम्पोज़िट स्कूल निबुईकलां के माता प्रसाद, मोगलहा की रचना श्रीवास्तव व प्रा.वि. उत्तरगंगा के चन्द्रजीत मिस्त्री, तेजवापुर के प्रा.वि. झुड़िया की तनुजा श्रीवास्वत व रिसिया के प्रा.वि. बहबोलिया महादा की दीपांजलि वर्मा को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Tags:    

Similar News