Raebareli News: तीन करोड़ का ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हाथ
Raebareli News: चिटफट कंपनी के शिकार हुए लोग अज़हर ने बताया कि मेरा भी 65000 से ज्यादा पैसा है हमसे भगाने से पहले हमारी दो फोटो और पासबुक भी ले गया है । और पता चला की यह कंपनी यश भारती प्रोड्यूसर भगा गई है।;
Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने चिटफंड कम्पनी के ज़रिये आम लोगों की गाढ़ी का तीन करोड़ रुपये ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चिटफंडिया लोगों को बैंक से ज़्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे पैसा जमा कराता था। जमा की गई रकम ज़ब तीन करोड़ के आसपास हो गई तो यह ठग कम्पनी बंद करके फरार हो गया। मामला शहर कोतवाली इलाके के राना नगर का है। यहां दुष्यंत कुमार शुक्ला नाम के व्यक्ति ने यश भारती एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नाम से दफ्तर खोला और बैंक से कई गुना ज़्यादा ब्याज देने का लालच देकर एजेंटों के ज़रिये लोगों से पैसे जमा कराने लगा।
जमा रकम जब तीन करोड़ के आसपास हो गई तो ठग दुष्यन्त शुक्ला दफ्तर में ताला जड़कर फरार हो गया। ठगी का शिकार हुए लोगों ने इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिरों का जाल बिछाया था। इसी जाल में फँसकर आज चिटफंडिया दुष्यंत कुमार शुक्ला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दुष्यंत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं चिटफट कंपनी के शिकार हुए लोग अज़हर ने बताया कि मेरा भी 65000 से ज्यादा पैसा है हमसे भगाने से पहले हमारी दो फोटो और पासबुक भी ले गया है । और पता चला की यह कंपनी यश भारती प्रोड्यूसर भगा गई है। वहीं आज पकड़े जाने पर खुशी तो हुई है मगर हम लोगों का पैसा कैसे मिलेगा अमित कुमार सिंह.सीओ, सदर ने बताया की रायबरेली सदर कोतवाली में एक मुकदमा चिटफंड कंपनी यश भारती प्रोड्यूसर दुष्यंत कुमार शुक्ला के नाम से दर्ज था जिसको लेकर आज राना नगर के पास किसी से मिलने के लिए आया था कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया जिसको न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।