Raebareli News: अभ्युदय कोचिंग का सदर विधायक ने किया लोकार्पण

Raebareli News Today: अदिति सिंह बीजेपी सदर विधायक ने बताया की रायबरेली के बच्चों के लिए पीसीएस, नीट जैसे प्रशासनिक क्षेत्र में तैयारी करने के लिए बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो गया।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-25 19:17 IST

Raebareli News Today Sadar MLA Aditi Singh inaugurated Abhyudaya Coaching

Raebareli News in Hindi: रायबरेली, मुख्यमंत्री ने अभ्युदय कोचिंग के तहत तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को दी बड़ी सौगात 17 लाख रुपए की लागत से छात्र छात्राओं को वातानुकूलित लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लासेस का सदर विधायक आदित सिंह व जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने फीता काट कर किया उद्घाटन। शहर के जीआईसी स्कूल के कैंपस में अभ्युदय कोचिंग संचालित की जा रही है। जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 से अधिक छात्र-छात्राएं आईआईटी, जेईई नीट, यूपीएससी की कोचिंग कर रहे हैं, लेकिन आधुनिक सुविधाएं न होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कत हो रही थी। उसके बाद जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व सदर विधायक अदिति सिंह के संयुक्त प्रयास से मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को 17 लाख रुपए की लागत से तीन एसी,कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी के साथ-साथ स्मार्ट लाइब्रेरी की भी सौगात दी है। जिसका आज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व अदिति सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

क्या कहा सदर विधायक अदिति सिंह ने

अदिति सिंह बीजेपी सदर विधायक ने बताया की रायबरेली के बच्चों के लिए पीसीएस, नीट जैसे प्रशासनिक क्षेत्र में तैयारी करने के लिए बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो गया। इसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को धन्यवाद दिया की और समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी का भी आभार जताया।

वहीं आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रायबरेली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। यहां जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाई साथ ही यह भी कहा कि जो लोग भी मतदान की न्यूनतम आयु पूर्ण कर चुके हैं वो मताधिकार का उपयोग ज़रूर करें। जिलाधिकारी ने इस मौके पर शिक्षा विभाग की तरफ से बनाई गई मतदान के लिये प्रेरणा देती रंगोली का भी अवलोकन किया और इसे बनाने वाली शिक्षिकाओं की प्रशांसा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनारक्षण से जुड़े उत्कर्ष कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।

Tags:    

Similar News