Raebareli News: जिला अस्पताल के फोर्थ क्लास कर्मचारियों ने CMS प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

Raebareli News: कर्मचारियों का आरोप है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारियों के जीपीएफ, पेंशन के भुगतान के लिए कमीशन की माँग करते हैं और भुगतान न होने पर काम नहीं करते।;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-01-22 19:54 IST

Raebareli News (Social Media)

Raebareli News: जिला अस्पताल के फोर्थ क्लास कर्मचारियों ने आज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारियों के जीपीएफ, पेंशन के भुगतान के लिए कमीशन की माँग करते हैं और भुगतान न होने पर काम नहीं करते। आंदोलनरत कर्मचारियों ने सीएमएस ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की।


कर्मचारियों का आरोप है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी से पेंशन के भुगतान के लिए रुपये माँगे गए, सीएमएस कुम्भ मेला का हवाला देकर उसका भुगतान रोके है। वहीं सीएमएस का कहना है कि मैं पत्रावली का अवलोकन कर रहा हूं, कुम्भ के काम की व्यवस्था से फ्री होकर भुगतान हो जाएगा। डॉ प्रदीप अग्रवाल, सीएमएस ने बताया की बीस बाईसा दिन हुए हैं रिटायर्ड होने पर कागजों की अवलोकन कर के ही भुगतान किया जाएगा अभी कुंभ में व्यस्तता ज्यादा है रोज कोई ना कोई वीआईपी आ जा रहा है जैसे ही फुर्सत मिलेगी तो जांच पड़ताल कर के भुगतान किया जाएगा।

वहीं दूसरा मामला आरटीओ प्रशासन लखनऊ मंडल ने किया रायबरेली का दौरा आरटीओ प्रशासन लखनऊ संजय तिवारी ने आज रायबरेली एआरटीओ ऑफिस और आईडीटीआर सेंटर का निरीक्षण किया।

आईडीटीआर सेंटर में ड्राइवर की ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यर्थियों की कम संख्या को लेकर चिंता जताई प्रिंसिपल को अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। आरटीओ प्रशासन ने एआरटीओ ऑफिस में अभिलेखों और कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में अभिलेख के जमीन पर रखे जाने पर नाराजगी जताई और उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आरटीओ ने प्रयागराज कुम्भ जाने वाले यात्रियों के साथ विभाग के साथ व्यवहार सही रखने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News